हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट एनिमेशन फिल्म 'फ्रोजन 2' कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आ रही है। 'फ्रोजन 2' ने डोमेस्टिक मार्केट में बुधवार को 170 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। नार्थ अमेरिका में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने 302 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बंपर शुरुआत की थी। जबकि इसी साल रिलीज हुई 'द लॉयन किंग' ने 500 करोड़ और 'जोकर' ने 282 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी।
सोमवार को हुई थी 66 फीसदी की गिरावट
रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को भी 'फ्रोजन 2' ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ते हुए करीब डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं शुरुआती सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को 24 फीसदी की गिरावट देखी गई। सोमवार को 91 करोड़ रुपए कलेक्शन के साथ गिरावट का प्रतिशत 66.4 फीसदी तक पहुंच गया। हालांकि मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर संभलते हुए फिल्म ने 149 करोड़ रुपए कमाए थे। वीकेंड पर फिल्म ने 272 करोड़ का बिजनेस किया। इसी लिहाज से फिल्म ने ओपनिंग वीक पर 934 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बेस्ट नवंबर ओपनिंग फिल्म बन गई है। घरेलू बाजार में फिल्म ने अब तक ग्रॉस अर्निंग के मामले में 1300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
हालांकि 'फ्रोजन 2' पहले वीकेंड में कमाई के मामले में 'द लॉयन किंग' से पिछड़ गई है। जुलाई में रिलीज हुई वॉल्ट डिजनी की फिल्म ने 1376 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं हाल ही में बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई टॉड फिलिप्स की 'जोकर' पहले सप्ताह में 690 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। साल 2013 में आई सीरीज की पहली फिल्म 'फ्रोजन' ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 9337 का कमाए थे।