गैर-अंग्रेजी संवादों की कमी के कारण अकादमी अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हुई नाइजीरियन फिल्म 'लॉयनहार्ट'

 नाइजीरिया की ओर से पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में दुनिया भर की फिल्मों से कॉम्पीट करने आई फिल्म 'लॉयनहार्ट' ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। फिल्म को अंग्रेजी संवादों की कमी के चलते स्पर्धा के लिए अयोग्य करार दिया गया है। 


नैनजी का वह पोस्ट जिसमें फिल्म को नाइजीरिया की ओर से आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर 2020 के लिए भेजा गया था-



विदेशी भाषा का केवल एक डायलॉग : लॉयनहार्ट का डायरेक्शन जिनेविव नैनजी ने किया है। इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म केटेगरी के लिए भेजा गया था। अकादमी अवॉर्ड्स की सिलेक्शन टीम के अनुसार फिल्म में विदेशी भाषा का केवल एक ही डायलॉग था। बाकी पूरी फिल्म अंग्रेजी में थी। जबकि नियमों के अनुसार फिल्म में मुख्य रूप से गैर-अंग्रेजी संवाद ट्रैक होना चाहिए, लेकिन लॉयनहार्ट में केवल 11 मिनट का संवाद हैं जो इग्बो भाषा में है।


डायरेक्शन के साथ की एक्टिंग: इस फिल्म के डिसक्वालिफाइ होने के कारण इंटरनेशनल केटेगरी में केवल 92 फिल्में ही रेस में शामिल होंगी। वहीं फीमेल डायरेक्टर्स की संख्या भी 28 हो गई है। गौरतलब है कि नैनजी ने फिल्म का डायरेक्शन करने के साथ ही साथ इसमें एक्टिंग भी की है। 


Popular posts
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में संक्रमण के 80% मामले सामान्य लक्षण वाले, केवल 20% मरीजों की स्थिति गंभीर
13 मुख्यमंत्रियों और 22 केंद्रीय मंत्रियों ने बजाई ताली-थाली, विपक्षी नेताओं ने भी समर्थन किया
Image
रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
Image
एयर इंडिया के 2 विमान किसानों के लिए फल-सब्जियां लेकर लंदन और फ्रैंकफर्ट जाएंगे, चिकित्सीय सामग्री लेकर लौटेंगे
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया