नोकिया की पहली 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च; 10 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री, जेबीएल ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस

 नोकिया ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर तैयार किया है। टीवी में 55 इंच का यूएचडी डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड 9.0 टीवी पर बेस्ड इस स्मार्ट टीवी में सुपीरियर साउंड क्वालिटी के लिए जेबीएल टेक्नोलॉजी और 24 वॉट स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसकी साउंड क्वालिटी को ही इसकी सबसे बड़ी खूबी के रूप में पेश कर रही है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर और 16 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसकी बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।



फोटो क्रेडिट - ट्विटर


यह एंड्रॉयड 9.0 टीवी और क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है




  1. नोकिया स्मार्ट टीवी: कीमत और उपलब्धता


     



    • नोकिया की पहली स्मार्ट टीवी की कीमत 41,999 रुपए है। इसकी बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    • 41999 रुपए कीमत में ग्राहकों को टीवी के साथ स्टैंड और वॉल माउंट साथ में दिया जाएगा। इसके अलावा ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करेगा।

    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत, ई-रिटेलर प्री-पैड ट्रांजेक्शन पर 10% की छूट के अलावा कम्पलीट टीवी प्रोटेक्शन कवरेज के लिए तीन साल वारंटी दे रही है।


     




  2. नोकिया स्मार्ट टीवी: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


     



    • टीवी में 55 इंच का यूएचडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 400 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस की सुविधा मिलेगी।

    • यह एंड्रॉयड 9.0 टीवी और क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट मिलता है।

    • इसमें डोल्बी विजन सपोर्ट, एमईएमसी और बेहतर विजुअल अनुभव के लिए इंटेलिजेंट डिमिंग फीचर मिलेगा।

    • नोकिया टीवी में 2.25 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट (2.0 और 3.0), वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है।




Popular posts
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में संक्रमण के 80% मामले सामान्य लक्षण वाले, केवल 20% मरीजों की स्थिति गंभीर
13 मुख्यमंत्रियों और 22 केंद्रीय मंत्रियों ने बजाई ताली-थाली, विपक्षी नेताओं ने भी समर्थन किया
Image
रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
Image
एयर इंडिया के 2 विमान किसानों के लिए फल-सब्जियां लेकर लंदन और फ्रैंकफर्ट जाएंगे, चिकित्सीय सामग्री लेकर लौटेंगे
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया