4499 रु. कीमत में लॉन्च हुआ गूगल नेस्ट मिनी, कंपनी का दावा- इसमें होम मिनी से दो गुना ज्यादा स्ट्रांग बेस मिलेगा

गूगल ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर 'गूगल नेस्ट मिनी' को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4499 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 2017 में लॉन्च हुए गूगल होम मिनी के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। लुक्स के मामले में यह हूबहू होम मिनी जैसा दिखता है, लेकिन एक जैसी डिजाइन के बावजूद कंपनी का दावा है कि नेस्ट मिनी में पहले से बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी।



फोटो क्रेडिट: ट्विटर


इससे घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस और डिस्प्ले भी कंट्रोल कर सकेंगे




  1. गूगल नेस्ट मिनी: कीमत और उपलब्धता


     



    • गूगल नेस्ट मिनी की कीमत 4499 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    • फिलहाल भारत में इसके चाक और चारकोल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में यह कोलर और लाइट ब्लू कलर में भी उपलब्ध है।


     




  2. गूगल नेस्ट मिनी: मिलेगा होम मिनी से दो गुना ज्यादा पावरफुल साउंड


     



    • कंपनी के मुताबिक, नेस्ट मिनी ओरिजनल गूगल होम मिनी की तुलना में दो गुना स्ट्रांग बेस प्रोड्यूस करता है। कंपनी ने कहना है कि इसमें कस्टम ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है।

    • इसमें नया इंटरकॉम फीचर भी मिलेगा, जिसके जरिए यूजर कॉलिंग के साथ-साथ अन्य स्मार्ट डिवाइस जैसे स्पीकर और डिस्प्ले भी कंट्रोल कर सकेंगे।

    • ऑडियो कंटेंट सुनते समय यदी यूजर डिवाइस के पास अपना हाथ ले जाता है तो स्पीकर में मौजूद लाइट ऑटोमैटिक ऑन हो जाएंगी, जिससे इसकी आवाज कंट्रोल कम-ज्यादा की जा सकेगी।

    • अमेजन ईको डॉट के तरह यह भी अग्रेंजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में काम करेगा। कंपनी का कहना है कि अब इसे इस्तेमाल करना और आसान हो जाएगा।




Popular posts
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में संक्रमण के 80% मामले सामान्य लक्षण वाले, केवल 20% मरीजों की स्थिति गंभीर
13 मुख्यमंत्रियों और 22 केंद्रीय मंत्रियों ने बजाई ताली-थाली, विपक्षी नेताओं ने भी समर्थन किया
Image
रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
Image
एयर इंडिया के 2 विमान किसानों के लिए फल-सब्जियां लेकर लंदन और फ्रैंकफर्ट जाएंगे, चिकित्सीय सामग्री लेकर लौटेंगे
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया