रूस में साइबेरिया की बर्फीली पहाड़ियों पर एक सप्ताह से बर्फबारी हो रही है। इससे यहां करीब 5 फीट बर्फ जम गई है। तापमान माइनस 68 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार को यह माइनस 37 डिग्री दर्ज हुआ। ऐसे में पहाड़ियों पर रहने वाले जानवर फंस गए। उन्हें बचाने के लिए पोलर एयरलाइन ने उनका रेस्क्यू किया और विमान में भरकर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया।
एयरलाइन की ओर से बताया गया कि याकुतिया की बर्फीली पहाड़ियों में 70 से ज्यादा जानवर फंसे थे। इनमें हिरण, पोलर बियर और कस्तूरी बैल शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर यहां का तापमान माइनस 20 तक रहता है। इस माह हुई बर्फबारी पिछले 13 साल की सबसे ज्यादा है।