भारी बर्फबारी से पहाड़ियों पर 70 जानवर फंसे, विमान से सुरक्षित जगह पहुंचाया

रूस में साइबेरिया की बर्फीली पहाड़ियों पर एक सप्ताह से बर्फबारी हो रही है। इससे यहां करीब 5 फीट बर्फ जम गई है। तापमान माइनस 68 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार को यह माइनस 37 डिग्री दर्ज हुआ। ऐसे में पहाड़ियों पर रहने वाले जानवर फंस गए। उन्हें बचाने के लिए पोलर एयरलाइन ने उनका रेस्क्यू किया और विमान में भरकर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया।


एयरलाइन की ओर से बताया गया कि याकुतिया की बर्फीली पहाड़ियों में 70 से ज्यादा जानवर फंसे थे। इनमें हिरण, पोलर बियर और कस्तूरी बैल शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर यहां का तापमान माइनस 20 तक रहता है। इस माह हुई बर्फबारी पिछले 13 साल की सबसे ज्यादा है।


Popular posts
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया
निहंगों ने तलवार से पुलिस अफसर की कलाई काटकर अलग की, फिर गुरुद्वारे से फायरिंग की, कमांडो ऑपरेशन के बाद 9 गिरफ्तार
Image
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में संक्रमण के 80% मामले सामान्य लक्षण वाले, केवल 20% मरीजों की स्थिति गंभीर
13 मुख्यमंत्रियों और 22 केंद्रीय मंत्रियों ने बजाई ताली-थाली, विपक्षी नेताओं ने भी समर्थन किया
Image
एयर इंडिया के 2 विमान किसानों के लिए फल-सब्जियां लेकर लंदन और फ्रैंकफर्ट जाएंगे, चिकित्सीय सामग्री लेकर लौटेंगे