थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को वेडिंग पैकेज जीतने वाली रेस हुई। इसमें 300 युवतियों ने दुल्हन की ड्रेस पहनकर दौड़ लगाई। रेस जीतने वाली युवती को 71 लाख रुपए का वेडिंग पैकेज दिया गया।
सालाना आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के जरिए युवतियों की शादी को यादगार बनाया जाता है। साथ ही मौका दिया जाता है कि वेडिंग पैकेज जीतकर वह अपनी शादी भव्य तरीके से कर सकें।
दुल्हन के साथ दूल्हे भी दौड़ सकते हैं
रेस की खासियत यह है कि दुल्हनों के साथ दूल्हे भी दौड़ सकते हैं। पिछले साल इस आयोजन में करीब 100 दुल्हनों ने हिस्सा लिया था।